गोपालगंज में शराब तस्कर और पुलिस के बिच गोलीबारी
GOPALGANJ: बिहार में शराबबंदी को लगभग एक साल से भी ज्यादा हो गए। इस बीच शराबी और शराब तस्तकरों की बड़ी जमात को पुलिस ने सलाखों के पीछे धकेल दिया, लेकिन तस्करी का खेल लगातार जारी है। ताजा मामला गोपालगंज का है जहां गुप्त सुचना के आधार पर शराब से लदे ट्रक को पकड़ने गई पुलिस और शराब माफियाओ में जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में एक शराब माफिया को गोली लगने की भी सूचना है। देर रात तक चले इस पुलिसिया कार्रवाई में तीन कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है। घटना नगर थाना के अरार मोड़ के पास अरार गांव की है।
सूत्रों के मुताबिक रात करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली थी की तस्करी कर लाई गई शराब को गोपालगंज के अरार मोड़ के समीप कही उतारा जा रहा है। इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम बनाकर अरार गांव में छापामारी की गयी। जैसे ही पुलिस अरार गांव के समीप खड़े ट्रक के पास पहुंची तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी । इस फायरिंग में गोली लगने से एक तस्कर के जख्मी होने की भी सूचना है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मौके से तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
ट्रक पर पतंजलि के सरसों तेल के बीच में 400 कार्टन अंग्रजी शराब छिपा कर लायी गयी थी। शराब हरियाणा से लायी गयी थी। ट्रक का चालाना हरियाणा से खगड़िया के लिए बना हुआ था लेकिन शराब की डिलीवरी गोपालगंज में की जा रही थी।पुलिस के मुताबिक ट्रक को जब्त कर उसमें रखे शराब की गिनती की जा रही है। साथ ही गिरफ्तार किये गए तस्करों से पूछताछ की जा रही है।