लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार (4th Phase Election Bihar) की पांच सीटों पर आज वोट डाले जायेंगे। देश भर में चर्चा के केंद्र में रहा बेगूसराय सीट पर भी मतदान इसी चरण में है। चौथे चरण में बिहार की पांच सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर पर सोमवार को मतदान होना है। 88 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 66 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Read Also : बिहार में सभी पार्टियों को नए चेहरे पर भरोसा, पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेताओं के बारे में जानिये
बेगूसराय सीट पर पूरे देश की नज़र
बिहार में सोमवार को जिन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, वे सभी सीटें अभी बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों के पास हैं, लेकिन इस बार बीजेपी और उनकी सहयोगी पार्टियों को राजद-कांग्रेस गठबंधन से अच्छी चुनौती मिलती दिख रही है। खासकर बेगूसराय सीट पर लोगों की नजरें हैं, जहां भाकपा के कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। दरभंगा लोकसभा सीट पर भाजपा के गोपालजी ठाकुर और राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी में मुकाबला है । उजियारपुर संसदीय क्षेत्र में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मौजूदा सांसद नित्यानंद राय (Nityanad Rai) के बीच लड़ाई है। समस्तीपुर में मौजूदा सांसद रामचंद्र पासवान और कांग्रेस के अशोक राम ताल ठोक रहे हैं।
Read Also : 16 लोकसभा चुनावों में 44,593 निर्दलीय उतरे मैदान में, 226 निर्दलीय संसद पहुंचने में रहे कामयाब