तेजस्वी यादव का एलान, मज़दूरों को वापस लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया वहन करेगी RJD, बिहार सरकार करे बंदोबस्त
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से जहाँ एक और बिहार की जनता परेशान है दूसरी और राजनीतिक दल इस संकट की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज़ नहीं आ रहे है। मजदूरों की घर वापसी को लेकर गरमाती राजनीति के बीच RJD के तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर बड़ा एलान कर दिया है।
राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है।
हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2020
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह बिहारी मजदूरों को लाने के लिए 50 ट्रेनों का किराया देने को तैयार हैं। तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी शुरुआती तौर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है। सरकार पांच दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें। पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी।
गौरतलब है कि अन्य राज्यों में फंसे लोगों को बिहार लाने के लिए केंद्र ने बिहार सरकार के आग्रह पर ट्रेनों की व्यवस्था की है। कई लोग स्पेशल ट्रैन के माध्यम से बिहार पहुँच भी चुके हैं। स्पेशल ट्रैन से बिहार लाने के दौरान मज़दूरों और छात्रों से किराया वसूलने की बात सामने आने के बात सामने आने के बाद से ही राजनीतिक बयानबाज़ी जारी है।