Make In India: अब भारत में बनेगा F/A-18 सुपर होर्नेट लड़ाकू विमान
अमेरिकी डिफेंस फर्म बोइंग, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स और महिंद्रा डिफेन्स कंपनी मिलकर मेक इन इंडिया के तहत भारत में F/A-18 सुपर होर्नेट लड़ाकू विमान बनाएगी। गुरुवार को डिफेंस एक्सपो के दौरान कंपनियों ने समझौता किया। इस लड़ाकू विमान के प्रोडक्शन को लेकर काफी लंबे समय से बोइंग और लॉकहीड मार्टिन के बीच होड़ लगी हुई थी।
इसके तहत देश में ही करीब 2000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले F/A-18 सुपर हॉर्नेट फाइटर प्लेन बनाए जाएंगे। मालूम हो कि इसी साल चेन्नई में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट प्रत्यूष कुमार, एचएएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर टी सुवर्ण राजू और महिद्रा डिफेंस सिस्टम के चेयरमैन एसपी शुक्ला ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सुपर हॉर्नेट बनाने के लिए ‘मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट’ पर हस्ताक्षर किए।
जिसमें प्रत्यूष कुमार ने कहा बोइंग और भारत की कंपनियों के बीच साझेदारी को लेकर पिछले करीब 18 महीनों से बातचीत जारी थी। हमने देश के करीब 400 सप्लायर्स से इस बारे में चर्चा की। भारतीय सरकार और रक्षा मंत्रालय का इरादा इस साझेदारी के तहत ‘मेक इन इंडिया’ एयरक्राफ्ट तैयार करवाना है।”