बिहार के मोकामा से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बड़े बेटे आशुतोष सिंह की ग्रेटर नोयडा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार अहले सुबह 3 बजे एक्सप्रेस वे पर तेज रफ़्तार हुंडई-क्रेटा कार सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान आशुतोष सिंह कार में मौजूद थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने फौरन आशुतोष को जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया , मगर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल आशुतोष की मौत हो गई।
Image Source – Patna Live
तीन बेटो के पिता पूर्व सांसद सूरजभान के बड़े बेटे थे आशुतोष और वो शारदा यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रहे थे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया है
मुंगेर सांसद वीणा देवी और सूरजभान सिंह जी के पुत्र की हदयविदारक सड़क दुर्घटना में हुई मौत की दुखद ख़बर से व्यथित हूँ। दुःख की इस घड़ी में मेरी पूरी संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ है। ईश्वर उन्हें दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2018
सूत्रों के मुताबिक के मुताबिक आशुतोष का परिवार उनका शव लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुका है जिसके बाद आज ही शाम को उनका शव एक चार्टड प्लेन से पटना ले जाया जाएगा।
Watch Video