We Report To You

आंधी-तूफान से बिहार में तबाही, आम जनजीवन अस्तव्यस्त, राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट

0 3,272

- Advertisement -

कुदरत की विनाशलीला ने बिहार के कई जिलों में मंगलवार रात को कोहराम मचा दिया। सबसे ज्यादा तबाही की खबर कटिहार जिले से आयी है। कटिहार में आंधी व तूफान से फसलों को भारी नुकसान हुआ है वहीँ तेज़ हवाओं ने आम जनजीवन को भी प्रभावित किया है। अगले कुछ दिनों तक बिहार के कई जिलों में वज्रपात, ओलापात, 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की आशंका जताई जा रही है।

कटिहार रेलवे स्टेशन पर तबाही का दृश्य
कटिहार रेलवे स्टेशन पर तबाही का दृश्य

तेज आंधी पानी से कटिहार रेलवे प्लेटफार्म पर लगा शेड गिर गया। इस हादसे में जहां एक यात्री की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए। मृतक रेल यात्री की पहचान मालदा जिले के 40 वर्षीय मोहम्मद भोलू के रूप में हुई है। घायलों की पहचान मधेपुरा के उपेंद्र शाह, प्रदीप कुमार साह, मालदा के सज्जन महतो के रूप में हुई है।

कई जिलों में भारी तूफ़ान की सम्भावना

बता दें कि बिहार में 20 साल बाद भारी तूफान की संभावना जताई जा रही है। 16 और 17 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में बचाव की तैयारी पूरी रखने का निर्देश दिया गया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कि एडवाइजरी

बता दें कि बिहार में 20 साल बाद भारी तूफान की संभावना जताई जा रही है, जिसे लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 16 और 17 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से जो एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में लोगों से कहा गया है कि तेज आंधी पानी के दौरान अपने घर के सबसे मजबूत हिस्से में रहें। टूटे बिजली के तारों से सावधान रहें। किसी भी जानकारी के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नंबर 06122522032 पर संपर्क करें।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.