पीएमसीएच में खुलेगा बिहार का पहला बुजुर्गों का अस्पताल

बिहार के सभी बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर है। पीएमसीएच में बिहार का पहला बुजुर्गों का अस्पताल खुलने जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह फैसला किया है। बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी। 30 बेड के इस अस्पताल में आने के बाद बुजुर्गों को कहीं भी दूसरी जगह पर जाने की जरूरत नहीं होगी। जांच से लेकर इमरजेंसी की सभी सुविधाएं इसी अस्पताल में मिलेंगी। केंद्र सरकार और बिहार सरकार के बीच इसके लिए एमओयू साइन होगा और फिर अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पीएमसीएच प्रबंधन ने शुक्रवार को परिसर का निरीक्षण किया। प्राचार्य एसएन सिन्हा और अधीक्षक लखिंद्र प्रसाद ने निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया कि स्कीन डिपार्टमेंट के सामने खाली जमीन पर 30 बेड का यह अस्पताल बनाया जायेगा। इस अस्पताल में बुजुर्गों की बेहतरीन देखभाल की जायेगी।
बुजुर्गों के लिए बनाये जानेवाले इस अस्पताल के लिए हमने जगह देख ली है। इस अस्पताल में बच्चों को छोड़कर सभी प्रमुख विभागों के डाॅक्टर हमेशा रहेंगे। यहां आने के बाद बुजुर्गों को किसी भी टेस्ट के लिए पीएमसीएच के भी किसी दूसरे विभाग में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार के निर्णय के बाद अस्पताल बनाने का काम शुरू होगा।
-लखिंद्र प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
- एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं
- स्कीन डिपार्टमेंट के सामने बनेगा 30 बेडों का अस्पताल
क्या खास होगा अस्पताल में?
- मेडिसिन विभाग
- हड्डी विभाग
- आंख, नाक, कान और गला रोग विभाग
- स्त्री रोग विभाग
- जेनरल सर्जरी विभाग
- इमरजेंसी आदि