We Report To You

श्रद्धा कपूर की फिल्म OK जानू का ट्रेलर आ गया है , आप भी देखिये

0 541

- Advertisement -

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर को देखने के बाद श्रद्धा के अदाओं से आप खुद को घायल होने से रोक नहीं पाएंगे। ट्रेलर में दोनों स्टार बेहद रोमांटिक और काफी रिफ्रेशिंग लग रहें हैं, फिल्म 13 जनवरी 2017 को रिलीज़ होगी।

इससे पहले आदित्‍य और श्रद्धा की रोमांटिक जोड़ी ‘आशिकी 2’ में नजर आ चुकी है। फिल्‍म सुपरहिट रही थी और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।

फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। साथिया फेम शाद अली फिल्म के निर्देशक है। श्रद्धा और आदित्य के साथ नसीरुद्दीन शाह और लीला सैमसन भी फिल्म  में महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। म्यूजिक A.R. Rahman का है।

आपको बता दें कि ‘ओके जानू’ मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘ओके कनमणि’ का रीमेक है। इसकी कहानी युवा जोड़े के लिव-इन रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है।

Watch Trailer

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.