देखिये इंटरनेट पर वायरल Valentine Day के वीडियो वाली क्यूट लड़की की आकर्षक तस्वीरें!
वैलेंटाइन डे नज़दीक आतें ही जवां दिल खास तौर मचलने लगते है। कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के लड़कियों के लिए वैलेंटाइन डे का खास मतलब जो होता है। ऐसे में इंटरनेट पर एक वीडियो ने धूम मचा दी है। वीडियो इतना क्यूट है कि आपका जी बार-बार वीडियो देखने का करेगा।
लगभग हर सोशल मीडिया साइट पर वीडियो को तेज़ी से शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिख रही लड़की की अदाएं इतनी मनमोहक है कि आपको प्यार हो जायेगा। आइये आपको बताते है, वायरल वीडियो में दिख रही लड़की कौन है।
वीडियो में दिख रही लड़की मलयालम सिनेमा की युवा अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर है जो ओरू आदार लव नाम की फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। वीडियो भी उसी फिल्म के गाने का है। वायरल हो रहे वीडियो में म्यूजिक बदल दिया गया है।
इंटरनेट की दुनिया में सनसनी मचाने वाली युवा अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर की खूबसूरत तस्वीरें देखें।
Watch viral video –
Image Source – www.facebook.com/priyawarrieractress
instagram