महिला संग तेजस्वी की तस्वीर वायरल करना शर्मनाक, जदयू की हो रही आलोचना
पटना: जदयू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के साथ महिला की तस्वीर को सार्वजनिक करते हुए तेजस्वी को घेरने की कोशिश क्या की जदयू खुद ही निशाने पर आ गई। जदयू ने जब से उस तस्वीर को सार्वजनिक किया है लोग जदयू की इस कारगुजारी की आलोचना करते नहीं थक रहे। नुक्कड़ की चाय दूकान हो या चमचमाते होटल का कैफेटेरिया या फिर सोशल साइट्स का मुक्तमंच हर जगह इसकी निंदा हो रही है।
लोगों की माने तो ये राजनीति का गिरा हुआ स्तर है जिसमें किसी की निजी जिंदगी और उसकी गोपनीयता को ताक पर रखकर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसी राजनीति से प्रदेश की जनता को भला क्या हासिल हो सकता है। वहीं एक ट्विटर यूज़र ने जदयू के इस कदम को महिला विरोधी बताते हुए ट्वीट किया है “नीतीश जी बातें तो महिला सम्मान की करते हैं लेकिन उनकी अंतरात्मा कुछ अलग है। जो घटिया हरकत आज जदयू ने की है वो शर्मनाक है।“
तेजस्वी ने इस प्ररकण पर ट्विट करते हुए कहा है “तस्वीर खिंचवाती युवती किसी की बहन-बेटी -बहू और घर की ईज्जत होगी? क्या नीतीश जी ने यह तस्वीर जारी करवाने से पहले इस महिला की इजाजत ली थी?क्या ये निजता का उल्लंघन नहीं है? क्या महिला आयोग को इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए इन लोगों पर कार्रवाई नहीं करनी चाहिए?”
बात यहीं ख़त्म नहीं होती इस प्रकरण पर गंभीर तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश को एक पत्र भी लिखा है जो सोशल मीडिया पर वायरल है। पत्र में तेजस्वी ने लिखा है “आदरणीय नीतीश चाचा ने राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया है कि एक लड़की के साथ तस्वीर सामने कर, मेरा राजनीतिक चरित्र हनन करने का प्रयास किया। हम तो ज़हरीली शराब माफ़िया के साथ उनकी फ़ोटो दिखा छवि कुमार को आइना दिखाने का काम कर रहे थे, फोटो मेरा दिखाया गया वह उस समय का है,जब हम राजनीति में नही आये थे, उस समय हम आईपीएल खेला करते थे। और उन IPL सीज़न में मैच के बाद सभी खिलाड़ियों और खेल अधिकारियों के साथ “After match पार्टी” होती थी। लेकिन नीतीश कुमार आज बिल्कुल हताश और असहज हैं। हताशा इस बात की कि उन्हें आभास हो गया है कि उन्हें पलटी मारने के राजनीतिक स्टंटबाजी में खुद ही अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार दी है। मरता क्या नहीं करता! हताशा में अपनी बची खुची इज़्ज़त भी मिटाने पर तुल गए हैं।“
By: Abhay Pandey