बॉलीवुड में शादियों की सीजन चल रहा है। रणवीर-दीपिका , प्रियंका-निक के बाद अब बॉलीवुड के हैंडसम बॉय वरुण धवन जल्द हीं नताशा दलाल के साथ शादी के फेरे ले सकतें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वरुण धवन लंबे वक्त से अपनी कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने इस रिश्ते को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की। लेकिन हाल ही में वरुण ने कुछ ऐसा कह दिया है कि जिससे इस कयास लगाए जाने लगे है कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
दरअसल वरुण ने हाल ही में फिल्मफेयर संग एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “सभी जानते हैं कि मेरा प्यार फिल्में हैं इसके बाद नताशा, मेरा परिवार और मेरे दोस्त आते हैं। मैं कभी रिश्ते तोड़ने के लिए नहीं बनाता।” इसके बाद वरुण ने शादी को लेकर काफी बातें की। उन्होंने कहा, “वो मेरे साथ सिर्फ इसलिए नहीं हैं क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं और यहीं सबसे अच्छी बात है। हम एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं, शायद यही कारण है कि हमारा रिश्ता बहुत गहरा है।”
वरुण धवन और नताशा दलाल अक्सर कई मौकों पर साथ नजर आते हैं। लेकिन नताशा मीडिया से दूरी बनाकर रखना ही पसंद करती हैं। कई इंटरव्यू में वरुण धवन ने नताशा संग अपने रिश्ते को कुबूल करते हुए कहा कि वो नताशा से शादी करना चाहते हैं। हालांकि वरुण ने शादी की तारीख पर कभी खुलासा नहीं किया। रिर्पोट्स के मुताबिक नताशा दलाल ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
डेविड धवन के बेटे वरुण धवन बॉलीवुड के ऐसे हीरो हैं जो अब तक सबसे ज्यादा हिट फिल्में दे चुके हैं। बीते साल उनकी फिल्म सुई-धागा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इन दिनों वरुण फिल्म एबीसीडी 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।