We Report To You

किशनगंज में चोरों के हौसले बुलंद, भरे बाजार बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख उड़ाए

0 1,232

- Advertisement -

बिहार में किशनगंज शहर के सदर थाना क्षेत्र में आज अज्ञात अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर करीब दो लाख रुपये चोरी कर लिये। शहर का सबसे व्यस्त इलाका होने के बावजूद चोर आसानी से डिक्की तोड़ रुपये ले उड़े।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय निवासी रंजीत यादव गांधी चौक के समीप पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहे थे। शहर के व्यस्तम डे मार्केट चौक पहुंचने पर रंजीत ने एक मोबाइल दुकान के समीप मोटरसाइकिल को रोका और किसी काम के सिलसिले में दुकान में चले गये। इस दौरान अपराधियों ने डिक्की तोड़कर रुपये की चोरी कर ली।

इस सिलसिले में पीड़ित के बयान के आधार संबंधित थाना में एक मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधी की पहचान के लिए दुकान के समीप लगे अलग-अलग प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.