We Report To You

Mob Lynching : तेजस्वी यादव ने नीतीश को ललकारा, नैतिक बाबू शर्म बची है तो राजभवन पहुंचिए

0 634

- Advertisement -

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अारा के बिहिया में एक महिला को निर्वस्त्र दौड़ा-दौड़ा कर मॉब लिंचिंग की घटना पर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट किया  कि अगर उनमें मानवता, शर्म और संवेदना बची है त्यागपत्र दें।


आपको बता दें कि सोमवार 20 अगस्त को बिहिया रेलवे स्टेशन के पास विमलेश कुमार नामक युवक का शव बरामद हुआ था। स्थानीय लोग युवक की हत्या का आरोप बिहिया रेलवे स्टेशन के रेड लाइट के पास रहने वाली एक महिला पर लगाने लगे। इस बाबत पुलिस को भी सूचना दी गयी। पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा। लोगो का गुस्सा उस वक़्त और अधिक बढ़ गया जब मालूम चला कि विमलेश के मौत की खबर सुनकर उसकी बहन की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गयी। इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गयी और महिला को पीटने लगी। भीड़ का खौफनाक चेहरा तब देखने को मिला जब एक- एक कर महिला के सारे कपडे फाड़ दिए और नग्न अवस्था में ही सरेबाज़ार महिला की पिटाई करने लगे। पुलिस ने बाद में उसे भीड़ से बचाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.