1600 करोड़ के सृजन घोटाले में सीबीआई ने आज बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने मुख्य आरोपी मनोरमा देवी के बेटे-बहू को फरार घोषित करते हुए उनके घरों पर इश्तेहार लगा दिया है।
मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहु रजनी प्रिया को फरार घोषित करते हुए उनके घर के अलावा भागलपुर में एटीएम, थाना, स्टेशन, पोस्टऑफिस में भी उनके फरार होने का इश्तेहार लगाया गया है।
आपको बता दें कि घोटाले के सामने आते ही दोनों पति पत्नी फरार हो गए थे। दोनों के विदेश भागने की आशंका जताई जा रही है। सीबीआई ने कहा है कि अगर दोनों आरोपी 30 दिनों में पकड़ में नहीं आये तो उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी।