We Report To You

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाया

0 600

- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट ने आज मैच फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे एस श्रीसंत की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया कि बीसीसीआई उसे दी गयी सजा पर पुनर्विचार करे। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने बीसीसीआई से कहा कि वह एस श्रीसंत को दी गयी सजा की अवधि पर पुनर्विचार करे।

अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई से कहा कि वह तीन माह के अंदर इस मामले में फैसला कर ले। सुप्रीम कोर्ट ने क्रिकेटर एस श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाने संबंधी बीसीसीआई अनुशासनात्मक समिति के 2013 के आदेश को दरकिनार कर दिया। बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति एस श्रीसंत को दी जाने वाली सजा की मात्रा पर तीन महीने के भीतर पुन: विचार कर सकती है।

श्रीसंत को सजा की मात्रा को लेकर बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति के समक्ष अपना पक्ष रखने का अवसर मिलेगा। कोर्ट ने कहा कि उसके आदेश का एस। श्रीसंत के खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही पर कोई असर नहीं होगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.