We Report To You

बारूद के ढेर पर सहरसा, नहीं थम रहा है जिले में हर्ष फायरिंग का सिलसिला , डांसर मधु के बाद अब एक युवक की मौत

0 413

- Advertisement -

 

लगता है जिले से पुलिस – प्रशासन का निज़ाम ख़त्म हो गया है। डांसर मधु की चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर जिले के बनगांव थाना क्षेत्र से शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से एक युवक के मौत की बात सामने आ रही है।

दरअसल बीती रात अमित कुमार नामक युवक अपने दोस्त के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बनगाँव थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव पहुंचा जहां शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में अमित को गोली लग गई। गोली लगने के बाद युवक को फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने  उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के परिजन मोहन ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि अमित ने फ़ोन पर बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ बारात में शामिल होने चैनपुर गांव जा रहा है फिर देर रात खबर मिली की अमित को गोली लग गयी है।

बहरहाल , घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम स्थल पर मौजूद चौकीदार ने भी बताया कि समारोह में शामिल होने चेनपुर गाँव  गया था। जिसकी गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस के तमाम दावों की पोल खुल गयी है।

हर्ष फायरिंग के दौरान ही डांसर मधु की मौत हुयी थी

बताते चलें की सहरसा में हाल में ही शादी समारोह के दौरान फायरिंग से डांसर मधु की मौत हो गयी थी । मामला सामने आने के बाद सहरसा से पटना तक हंगामा मचा था। हंगामे की गूंज जब पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तब प्रशासन ने फौरी कार्यवाई करते हुए थानेदार को ससपेंड कर दिया था और घटना में शामिल रहे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया था साथ ही प्रशासन ने लोगों की भरोसा दिलाया था कि शादी के दौरान हर्ष फायरिंग नहीं होने दी जायेगी। लेकिन अब लगता है पुलिस के दावे सिर्फ मीडिया के कैमरो के लिए ही होते हैं । वास्तविक धरातल पर पुलिस की कार्यशैली सवालिया घेरे में हैं।

इनपुट – राजीव कुमार झा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.