We Report To You

जयललिता की करीबी ‘शशिकला’ पर फिल्म बनाएंगे रामगोपाल वर्मा

0 502

- Advertisement -

मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस फिल्म का नाम ‘शशिकला’ बताया है।

 

रामगोपाल वर्मा ने इसके लिए ट्वीट करके कहा कि, ‘शशिकला’ नाम की नई फिल्म का बस अभी पंजीकरण कराया है। यह यह एक राजनेता के प्रिय करीबी मित्र की कहानी है जो पूरी तरह काल्पनिक है।’

 

रामगोपाल वर्मा ने कहा कि उनके मन में जयललिता के प्रति अपार सम्मान है। उन्होंने कहा कि वह शशिकला का थोड़ा और ज्यादा सम्मान करते हैं। वर्मा का मानना है कि जयललिता किसी और की अपेक्षा शशिकला का ज्यादा सम्मान करती थीं।

Image – Twitter

गौरतलब है कि वीके शशिकला, जयललिता की खास सहेली रही हैं। जयललिता खुद भी फ़िल्मी बैकग्राउंड से थीं। बीते 5 दिसम्बर को लंबे समय से बीमार चल रहीं जयललिता का निधन हो गया था। जयललिता के बाद शशिकला को को हीं उनका उत्तराधिकारी माना जाता है। माना ये भी जा रहा है इन्ही बातों से प्रभावित होकर रामु ने फिल्म बनाने कि सोची है।

वर्तमान में रामगोपाल वर्मा सरकार’ सीरीज की तीसरी फिल्म के फिल्मांकन में व्यस्त हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, यामी गौतम और मनोज बाजपेयी अहम् किरदार में हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.