We Report To You

Randhir Verma Cricket Tournament : पूर्णिया ने किशनगंज को 51 रनों से हराया

0 1,534

- Advertisement -

रंधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट (Randhir Verma Under 19 Cricket Tournament)  में ईस्ट जोन के पूल बी के मैच में पूर्णिया ने किशगंज को 51 रनों से पराजित किया।

किशनगंज के शहीद अशफाउल्लाह खान स्टेडियम में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में किशनगंज क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में किशनगंज ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पूर्णिया ने निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 202 रन बनाये। पूर्णिया के मोनू ने 74 गेंद में दस चौकों व तीन छक्कों की मदद से 76 रन बनाये। इसके अलावार रोहन ने 31 गेंद में 24 रन बनाये। किशनगंज की ओर से नंदन ने 32 रन देकर तीन, तहसीन ने 21 रन देकर दो और सचिन ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाये। अतिरिक्त से 29 रन बने।

जवाब में किशनगंज की टीम 33.5 ओवर में 151 रनों पर ऑल आउट होगई। ललित ने 47 गेंदों में 35 और आदर्श ने 37 गेंदों में 33 रन बनाये। रोहन ने 19 रन देकर तीन और सकलैन ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। पूर्णिया के मोनू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच में अंपायर अमरेंद्र कुमार पांडेय और रजनीश कुमार थे। स्कोरर संजय थे।

बता दें कि सोमवार को कटिहार और पूर्णिया के बीच मैच खेला जायेगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.