We Report To You

बॉलीवुड के प्रसिद्द लेखक- निर्देशक नीरज वोरा का 54 वर्ष की उम्र में निधन

0 597

- Advertisement -

लोकप्रिय फिल्म हेराफेरी सीरीज के लेखक नीरज वोरा का बृहस्पतिवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। नीरज को अपने अलग अंदाज में लोगों को हंसाने के लिए जाना जाता है। उनके निधन की खबर परेश रावल ने ट्विटर के जरिए दी।

नीरज वोरा के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में है और सबने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नीरज वोरा के निधर पर दुख जताया है।

 

सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से अभिषेक बच्चन, परेश रावल, आशुतोष गोवारिकर, दीपक तिजोरी, वृजेश हीरजी और जेडी मजीठिया उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।

नीरज जितने अच्छे लेखक थे, उतने ही अच्छे अभिनेता भी थे। नीरज ने राजू बन गया जेंटलमैन, रंगाली, मन, दौड़: फन ऑन द रन, सत्या, बादशाह और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार 2015 में आई फिल्म वेलकम बैक में देखा गया था। उन्होंने फिर हेरा फेरी अकेले हम अकेले तुम, ताल, जोश, बदमाश, चोरी चोरी चुपके चुपके, आवारा पागल दीवाना और रंगीला जैसी फिल्मों को लिखा था। डायरेक्टर के तौर पर उन्होंने खिलाड़ी 420 से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने फिर हेरा फेरी को डायरेक्ट किया।
बतौर अभिनेता उन्होंने टीवी कार्यक्रम ‘सर्कस’ से शुरुआत की थी और उनकी पहली फ़िल्म थी 1984 में आई ‘होली’।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में दिल के दौरे और फिर ब्रेन स्ट्रोक (मस्तिष्काघात) के बाद वह कोमा में चले गए थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.