We Report To You

पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में डेयरी का उद्घाटन किया

0 533

- Advertisement -

पीएम मोदी ने करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार बनास डेयरी के चीज प्लांट का उद्घाटन किया । बनासकांठा के डीसा में प्रधानमंत्री ने दुग्ध से बने उत्पादों और शहद लांच किया। पीएम मोदी ने दूध की एक खास वेराइटी को भी लांच किया , जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है। इस प्लांट से गुणवत्तापूर्ण डेयरी उत्पाद उपलबध करवाए जाने की बात कही जा रही है।

Facebook Photo -@narendramodi

पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम के रूप में नहीं संतान के रूप में आया हूं। 25 साल बाद किसी पीएम का बनासकांठा दौरा हो रहा है। बनासकांठा के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते थे लेकिन किसानों ने यहां की तस्वीर बदल दी। बनासकांठा आज आलू उत्पाद के लिए जाना जाता है। बनास डेयरी ने अमूल के साथ चीज उत्पादन शुरू किया। बनासकांठा के किसान अब मधु क्रांति लाएंगे। बनासकांठा की माताओं की मेहनत के चलते देश में श्वेत क्रांति आई । देश को बनासकांठा के बारे में पता चलना चाहिए। यहां के किसानों के काम का पता चलना चाहिए। किसान मिट्टी खोदकर सोना बना देता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.