पीएम मोदी ने गुजरात के बनासकांठा में डेयरी का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार बनास डेयरी के चीज प्लांट का उद्घाटन किया । बनासकांठा के डीसा में प्रधानमंत्री ने दुग्ध से बने उत्पादों और शहद लांच किया। पीएम मोदी ने दूध की एक खास वेराइटी को भी लांच किया , जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक है। इस प्लांट से गुणवत्तापूर्ण डेयरी उत्पाद उपलबध करवाए जाने की बात कही जा रही है।
पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम के रूप में नहीं संतान के रूप में आया हूं। 25 साल बाद किसी पीएम का बनासकांठा दौरा हो रहा है। बनासकांठा के लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते थे लेकिन किसानों ने यहां की तस्वीर बदल दी। बनासकांठा आज आलू उत्पाद के लिए जाना जाता है। बनास डेयरी ने अमूल के साथ चीज उत्पादन शुरू किया। बनासकांठा के किसान अब मधु क्रांति लाएंगे। बनासकांठा की माताओं की मेहनत के चलते देश में श्वेत क्रांति आई । देश को बनासकांठा के बारे में पता चलना चाहिए। यहां के किसानों के काम का पता चलना चाहिए। किसान मिट्टी खोदकर सोना बना देता है।
Mai aapke beech pradhanmantri ban kar nahin, iss dharti ke santaan ke roop mein aaya hoon: PM Modi in Deesa,Gujarat pic.twitter.com/oNBpw0GWp0
— ANI (@ANI_news) December 10, 2016