We Report To You

कोलंबिया में प्लेन क्रैश – ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स सहित 81 लोगों में से सिर्फ छह बचाये जा सके

0 444

- Advertisement -

Image source-RT.com
Image source-RT.com

ब्राज़ील से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक यह दुर्घटना कोलंबिया में हुई है। ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश हो गया है। इस विमान में 72 मुसाफिर और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे।  शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लेन हादसे की वजह ईंधन का खत्म होना बताई जा रही है। इस दुर्घटना 75 लोगों की जान चली गयी, जबकि छह यात्रियों को बचा लिया गया, जिसमें एक फुटबॉलर भी शामिल है। यह प्लेन बोलिविया के वीरू-वीरू एयरपोर्ट से उड़ा था और विमान ने रास्ते में इमरजेंसी की सूचना दी थी।

 

ख़बरों के मुताबिक इस विमान में फुटबॉल खिलाड़ी सवार थे जो कोपा-सुडामेरिका फाइनल खेलने के लिए रहे थे। विमान में साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट सवार थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.