कोलंबिया में प्लेन क्रैश – ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स सहित 81 लोगों में से सिर्फ छह बचाये जा सके

ब्राज़ील से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक यह दुर्घटना कोलंबिया में हुई है। ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर्स को ले जा रहा प्लेन कोलंबिया में क्रैश हो गया है। इस विमान में 72 मुसाफिर और चालक दल के 9 सदस्य सवार थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, प्लेन हादसे की वजह ईंधन का खत्म होना बताई जा रही है। इस दुर्घटना 75 लोगों की जान चली गयी, जबकि छह यात्रियों को बचा लिया गया, जिसमें एक फुटबॉलर भी शामिल है। यह प्लेन बोलिविया के वीरू-वीरू एयरपोर्ट से उड़ा था और विमान ने रास्ते में इमरजेंसी की सूचना दी थी।
#BREAKING Plane carrying football players from Brazil crashes in Colombia: official
— AFP news agency (@AFP) November 29, 2016
ख़बरों के मुताबिक इस विमान में फुटबॉल खिलाड़ी सवार थे जो कोपा-सुडामेरिका फाइनल खेलने के लिए रहे थे। विमान में साउथ अमेरिकन फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट सवार थे।