रोहतासः पर्यावरण संतुलन के मद्देनज़र अखिल विश्व गयात्री परिवार युवा प्रकोष्ठ व मैत्रीय फुटबॉल क्लब नोखा के सहयोग से जिले के नोखा आज दूसरे दिन पूनः वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली गई। यह कार्यक्रम नोखा नहर के पास स्थित डग शिव मंदिर परिसर में आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में युवक-युवतियों के साथ पर्यावरण प्रेमियों ने हिस्सा लिया।
अखिल विश्व गयात्री परिवार युवा प्रकोष्ठ व मैत्रीय फुटबॉल क्लब की तरफ से आयोजित इस आभियान में हाथ बटाते हुए भारी संख्या में युवक-युवतियों और अन्य सदस्यों नें दर्जनों पौधा लगाए, जिनमे आम, जामुन, गुलमोहर नीम, अमरूद, पीपल आदि के पौधे शामिल थे। वृक्षारोपड़ करने के बाद सभी ने लगाए गए पौधों की देख भाल का भी संकल्प लिया।
इससे पहले इसी ग्रूप द्वारा पिछले सप्ताह शहर के पुराना शिव मंदिर में वृक्षारोपण और सफाई कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें इनके द्वारा 21 पौधे लगाए गए थे।
इस मौके पर श्यामलाल सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के अमूल्य धरोहर है। इसकी रक्षा के लिए समाज के हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा।
उन्होंने एक पंक्ति में कहा कि
बादल से मोहब्बत है तुझको, तो पेड़ लगाओ जल के लिए।
बच्चे से मोहब्बत है तुझको तो पेड़ लगाओ कल के लिए।।