We Report To You

मुम्बई हवाई अड्डे से पकड़ा गया 4.300 किलोग्राम कोकीन, दो तस्कर गिरफ्तार

0 547

- Advertisement -

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुम्बई की टीम ने मुम्बई हवाई अड्डे से उच्च ग्रेड की 4.300 किलोग्राम कोकीन के साथ दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा है । इस वर्ष भारत में 4 किलो से अधिक कोकीन की जब्ती का दूसरा मामला है।

Read Also -: दिनेश कार्तिक की वाइफ की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी

इससे पहले एनसीबी की टीम ने कोचीन में 4 किलो कोकीन पकड़ा था । इंटेलीजेंस के सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने यह कार्रवाई की है। पहले से मुंबई एयरपोर्ट पर नजर रखे हुए एनसीबी की टीम ने दो विदेशी नागरिकों (पेरु) की वायुयान से उतरते ही जांच की और उनके कब्जे से कोकीन मिली। बहरहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Source- PIB

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.