बिहार में मुंगेर जिले के लडै़यांटांड थाना क्षेत्र के सतघरवा गांव से पुलिस ने भारी संख्या में हथियार बरामद किया है। मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि चना मिली थी कि सतघरवा गांव निवासी उदय यादव के घर कुछ नक्सली हथियार लेने के लिये आये हुये हैं। इसी आधार पर उदय के घर कल देर रात छापेमारी की गयी। छापेमारी की भनक मिलते ही उदय यादव और नक्सली फरार हो गये।
श्री महाराज ने बताया कि मौके से दो राइफल ,तीन पिस्तौल ,56 कारतूस , 06 बंडल नक्सली कपड़ा ,12 बेल्ट समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।