KALANK TRAILER OUT : बड़े स्टारकास्ट के साथ भव्यता समेटे हुए है फिल्म का ट्रेलर, बड़े परदे पर दिखेगी माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही Multi Starer Film KALANK का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर के रिलीज़ होते ही यूट्यूब पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है। टीज़र में फिल्म की भव्यता देखते ही बन रही है।
कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा प्रमुख भूमिका में हैं। करण ज़ोहर और साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है । मल्टी स्टारर मूवी कलंक 19 अप्रैल को रिलीज होगी। कलंक करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
Watch Trailer
कुछ दिनों पहले ही कलंक का पोस्टर रिलीज़ किया गया था। हालाँकि कलंक के पोस्टर को देखकर कई दर्शकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। पोस्टर को बीते समय में आयी हुयी बॉलीवुड फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ के पोस्टर से मिलता जुलता बताया था। फिल्म के फर्स्ट लुक आउट होने के बाद से ऑडियंस फिल्म के टीज़र का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अभिषेक के निर्देशन में बनी कलंक की ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में सालों बाद माधुरी दीक्षित के साथ संजय दत्त की जोड़ी बड़े परदे पर नज़र आएगी।