We Report To You

अब मिजोरम में भी लागु होगी शराबबंदी, न बिकेगी और न ही पी जा सकेगी शराब

0 461

- Advertisement -

 

गुजरात और बिहार के बिहार के बाद उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में शराबबंदी होगी। मिजोरम मंत्रिमंडल ने राज्य में प्रस्तावित मद्य निषेध विधेयक को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री जोरामथांगा की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में मिजोरम मद्य निषेध विधेयक, 2019 को मंजूरी दी गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक 20 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान इस विधेयक को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी ने पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो वह मिजोरम में पूर्ण शराबबंदी लागू करेगी। मिजोरम में पूर्ण मद्य निषेध कानून लागू होने के बाद से राज्य में 1997 से लेकर जनवरी 2015 तक पूर्ण शराबबंदी थी। ललथनहवला की पिछली कांग्रेस सरकार ने मार्च 2015 से राज्य में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी थी।

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार लगातार देश के दुसरे राज्यों से भी शराबबंदी कि अपील कर रहें हैं। 2016 में नितीश सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागु की थी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.