We Report To You

Betiah : रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के लिपिक गिरफ्तार

0 285

- Advertisement -

 बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पश्चिम चंपारण जिले के बानू छापर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के एक लिपिक को आज रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल प्रसाद ने यहां बताया कि मदरसा शिक्षकों ने वेतन भुगतान के बदले लिपिक फकरे आलम द्वारा रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत ब्यूरो में की थी। मामले के सत्यापन के बाद लिपिक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया।
श्री प्रसाद ने बताया कि लिपिक आज दोपहर जब अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षकों से रिश्वत ले रहा था तभी ब्यूरो की विशेष टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान लिपिक के पास से 1,77,900 रुपये मिले हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.