6 GB RAM और 4070 mAh की बैटरी के साथ Coolpad Cool S1
ली-इको और कूलपैड एकसाथ मिलकर प्रीमियम सेगमेंट के फोन पेश करने का सिलसिला जारी रखे हुए हैं। दोनों कंपनियों ने एक साथ मिलकर अब एक और स्मार्टफोन पेश किया है। चीन में लॉन्च किया गया Cool S1 नाम का यह फोन दो वर्जन में उतारा गया है।

कंपनी ने 4/32 जीबी वर्जन की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 24,360 रुपये), 6/64 जीबी की 2,699 युआन (करीब 26,360 रुपये) और 6/128 जीबी की कीमत 3,199 रुपये (करीब 31,360 रुपये) रखी है।
फीचर्स के मामले में कूल S1 मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन है, जिसकी डिजाइन ली-इको ली प्रो 3 से मिलती जुलती है। इस फोन में हर्मन क्लैरी-फाई ऑडियो एनहैंसिंग टेक्नोलॉजी के साथ दो फ्रंट स्पीकर्स लगाए गए हैं।
इस फोन में एप्पल आईफोन 7 की ही तरह 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है और यूएसबी टाइप-सी के साथ हेडसेट दिया गया है। अधिकांश स्मार्टफोनों की ही तरह कूल S1 के बैकपैनल में प्राइमरी कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस फोन में 5.5 इंच का फुलएचडी (1920X1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 2.35 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4/6 जीबी रैम और 32/54/128 जीबी स्टोरेज के विकल्प आते हैं।
एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन में ली-इको का यूजर इंटरफेस (ईयूआई 5.8) दिया गया है। यह फोन ड्युअल सिम है और इससकी लंबाई 151.5 मिलीमीटर, चौड़ाई 74.7, मोटाई 7.5 मिलीमीटर जबकि वजन 168 ग्राम है।
फोटोग्राफी के लिहाज से इसमें ड्युअल एलईडी फ्लैश, 4K रिकॉर्डिंग और फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस फीचर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जबकि इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, ओटीजी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
Source – Catch news