राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। लालू यादव ने ट्विटर के जरिए कहा है कि बिहार के लोगों को इस बड़े ठग ( नरेंद्र मोदी ) से सचेत रहने की जरूरत है।
लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये ट्वीट में कहा गया कि धान पर सौ रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की भलाई का दावा करते हैं लेकिन दूसरी तरफ़ खाद के दाम दो सौ रुपये बढ़ा देते है। खाद की बोरी का वज़न भी घटा दिया जाता है। उन्होंने कहा, “ये बड़के ठग है। बचकर रहना।”
100 रुपए धान पर बढ़ाकर कहते है किसान का भला कर रहे है और दूसरी तरफ़ खाद का रेट 200 बढ़ा देते है। बोरी का वज़न भी घटा देते है।
ये बड़के ठग है। बचकर रहना।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 12, 2019
उल्लेखनीय है कि बहुचर्चित चारा घोटाले में सजा पाने के बाद श्री यादव इन दिनों कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और रांची के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।