बिहार में कथित सुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के ब्यूरो प्रमुख (नालंदा) आशुतोष आर्या के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी । मुख्यमंत्री के गृह जिले में हुए इस वारदात से पुलिस महकमा सकते में है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पत्रकार के बेटे की हत्या हरनौत थाना अंतर्गत हसनपुर में की है। घटना के बाद मीडिया जगत मे अफरातफरी का माहौल कायम है।
पत्रकार आशुतोष का इकलौता पुत्र था चुन्नू
16 वर्षीय अश्विनी कुमार उर्फ चुन्नु आशुतोष आर्य का एकलौता पुत्र था। अपराधियों ने खौफनाक वारदात के बाद चुन्नू के शव को एक गड्ढे में फेंक दिया था।
अगले महीने थी चुन्नू के बहन की शादी
पत्रकारआशुतोष की बेटी की शादी अगले महीने निर्धारित है। इसको लेकर परिजन तैयारियों में लगे थे,इसी बीच इस खौफ़नाक कांड ने परिजनों को तोड़ कर रख दिया है।
हाल के दिनों में नालंदा में आपराधिक वारदातों में वृद्धि हुयी है। चुनाव के माहौल में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बहरहाल, पुलिस घटना कि छानबीन में जुट गयी है। वारदात के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
Source : Patna Live