बिहार में गया के सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार एसडीओ ने कहा कि हमें जदयू नेता ने फंसाया है।
सतर्कता के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान ने यहां बताया कि गया निवासी सारिम अली (जदयू नेता) ने 16 अप्रैल 2019 को ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि वजीरगंज स्थित उनकी भूमि से संबंधित विवाद सुलझाने के लिए सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने उनसे पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग की है। उन्होंने बताया कि सत्यापन में शिकायत सही पाये जाने के बाद एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया गया।
श्री पासवान ने बताया कि श्री सिन्हा पर शिकंजा कसने के लिए ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आज शाम गया शहर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्वराजपुरी रोड स्थित सरकारी आवास से सदर एसडीओ को दो लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम श्री सिन्हा को लेकर पटना रवाना हो गई है और उन्हें कल सतर्कता की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।