बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल पंप पर मंगलवार की शाम भीषण आग लग गयी। बताया जाता है कि पेट्रोल की टंकी ब्लास्ट कर गयी थी। आग लगने की घटना राजेंद्र नगर इलाके के दिनकर चौराहा के नजदीक हुई।
बता दें कि राजेंद्र नगर का इलाका पहले ही चार दिनों से पानी से घिरा हुआ है। ऐसे में आग लगने की घटना से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। अंधेरा होने के कारण आग बुझाने में दिक्कत हुई, लेकिन लोगों ने थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया।
सूत्रों की मानें तो फ्युल स्टेशन से पेट्रोल रिस रहा था। किसी ने वहां पर जलती सिगरेट फेंक दी। ब्लास्ट किए जाने की वजह से पानी पर पेट्रोल तेजी से फैल गया। इससे आग तेजी से फैली।