कांग्रेस के तेज़-तर्रार नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर चुनाव आयोग का चाबुक चल गया है। सिद्धू पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का बैन लगाया है। यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रभावी हो जाएगी। इसके बाद अगले 72 तक घंटे सिद्धू किसी भी चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
दरअसल, बिहार के कटिहार जिले में चुनावी रैली के दौरान तारिक़ अनवर के पक्ष में वोट मांगते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिमो को लेकर एक बयान दिया था। सिद्धू ने कहा था कि मुस्लिम मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट होकर मतदान करना चाहिए।
Read Also : बदज़ुबान नेताओं की लिस्ट लम्बी है, मोदी से लेकर आज़म खान की कब फिसली जुबान जानिये
सिद्धू ने कटिहार में कहा था, ‘मैं आपको चेतावनी देने आया हूं मुस्लिम भाईयों, ये बांट रहे हैं आपको, ये यहां ओवैसी जैसे लोगों को ला के, एक नई पार्टी खड़ी कर आप लोगों का वोट बांट के जीतना चाहते हैं। अगर तुमलोग इकट्ठे हुए, एकजुट होकर वोट डाला तो मोदी सुलट जाएगा।’
Election Commission of India bars Punjab Minister Navjot Singh Sidhu from holding any public meeting, road show, public rally & interviews in media in connection with ongoing elections, for 72 hours from 10 am on 23 April 2019. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/VqPOjAAOg2
— ANI (@ANI) April 22, 2019
सिद्धू के इस बयान पर कई राजनीतिज्ञों ने आपत्ति जाहिर की थी। चुनाव आयोग ने भी इसे आदर्श आचार संहिता का उलंघन माना है। साथ ही सिद्धू के इस बयान को धार्मिक भावना भड़काने से जोड़कर भी देखा गया। इसी आधार पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हिउए सिद्धू पर 72 घंटे का बैन लगा दिया।
गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग सीएम योगी, मायावती, मेनका गांधी और आजम खां को बैन कर चुका है।