बिहार के सिवान जिले में एक बच्चे के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 529 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि सीवान जिले के बसंतपुर में साढ़े तीन साल के एक बच्चे के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चा पूर्व में संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है। इसके बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है।
श्री कुमार ने बताया बिहार में अबतक कुल 32 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 102 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 22 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 44 है, जिनमें से 13 ठीक हो गए हैं। नालंदा में 36 संक्रमितों में से 29 और गया में छह में से पांच कोरोना को मात दे चुके हैं।
रोहतास में 52 मरीज हैं और उनमें से एक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सीवान में 32 में से 25 अस्पताल से घर लौट चुके हैं। बक्सर के 56 में से 11 स्वस्थ हो गए। कैमूर में अब 30 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। गोपालगंज में 18 में से तीन, बेगूसराय में 13 में से पांच, भोजपुर में 18 में से एक कोरोना से जंग जीत चुका है। औरंगाबाद में 13 मरीज हैं। भागलपुर में मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जिनमें से दो स्वस्थ हो गए हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण में अब नौ मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। मधुबनी में मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है।
लखीसराय में चार में से एक, नवादा में चार में से दो, सारण में आठ में से एक ठीक हो गया है जबकि अरवल में पांच, जहानाबाद में चार और बांका में तीन मरीज अभी भी बीमार हैं। वैशाली के तीन पॉजिटिव मरीज में से एक की मौत हो चुकी है। पश्चिम चंपारण में मरीजों की संख्या 11 हो गई है। दरभंगा में पांच मरीज का इलाज चल रहा है। सीतामढ़ी में मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई, जिनमें से एक स्वास्थ्य हो गया जबकि एक की मौत हो चुकी है। कटिहार में पांच मरीज बीमार हैं। मधेपुरा में दो में से एक ठीक हो गया वहीं अररिया में दो तथा समस्तीपुर, शिवहर, पूर्णिया और शेखपुरा में एक-एक मरीज का इलाज चल रहा है।