Coronavirus in Bihar : पटना एम्स में 9 मरीजों की मौत, बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार
बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या शुक्रवार को 50 हजार के पार हो गयी है. शुक्रवार को 38 जिलों में 2986 नये केस मिले. इनमें सबसे अधिक पटना जिले के 535 नये संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 50,987 तक पहुंच गयी है. इनमें से 33,650 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 66% है. पिछले 24 घंटे में कुल 22,742 सैंपलों की जांच की गयी, जो रिकॉर्ड है. अब तक पांच लाख 48 हजार 172 सैंपलों की जांच हो चुकी है.