We Report To You

Covid 19 : झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी, लगातार दूसरे दिन मिले 700 से अधिक संक्रमित

0 1,017

- Advertisement -

झारखंड के अलग-अलग जिले में लगातार दूसरे दिन 700 से अधिक पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर गया है वहीं चार संक्रमित की मौत से महामारी की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गयी है।

राज्य सरकार की ओर से शनिवार देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIIMS) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 12494 स्वाब सैंपल की जांच में 738 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इससे पूर्व शुक्रवार को 829 संक्रमित मिलने से पॉजिटिव की संख्या ग्यारह हजार तक पहुंच गयी थी।

रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में पांच, चतरा में तीन, देवघर में 161, धनबाद में 76, दुमका में 18, पूर्वी सिंहभूम में 13, गढ़वा में 28, गिरिडीह में 28, गोड्डा में 15, गुमला में 18, हजारीबाग में 32, जामताडा में 15, खूंटी में 32, कोडरमा में 34, पाकुड़ में एक, पलामू में एक, रामगढ़ में 38, रांची में 139, साहेबगंज में 26, सरायकेला में 33 और पश्चिम सिंहभूम में 22 संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के अभी 7477 एक्टिव मामले हैं। अबतक 4513 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 114 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। झारखंड में संक्रमितों की रिकवरी रेट करीब 37 फीसदी है। प्रदेश में जहां शनिवार को 738 नये मामले सामने आये वहीं, 170 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गये।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.