चिदंबरम ने नोटबंदी को बताया सबसे बड़ा घोटाला
नोटबंदी को लेकर पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के फैसले पर हमला बोला है। पी चिदंबरम ने नोटबंदी को इस साल सबसे बड़ा घोटाला करार देते हुए कहा कि इसकी जांच अवश्य होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा इतनी परेशानी तो प्राकृतिक आपदाओं से भी नहीं होती है, जितनी इस फैसले के कारण हो रही है।
This is the biggest scam of the year and must be investigated: Former Finance Minister P Chidambaram #demonetisation pic.twitter.com/acnhtI5uL0
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
नोटबंदी पर निशाना साधते हुए पी चिदंबरम ने कहा, ‘यह कदम बिना सोचे समझे उठाया गया है। नोटबंदी पर तंज कसते हुए पी चिंदबरम ने कहा कि नोटबंदी उसी तरह है जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया। सबकुछ ठीक होने में 7 महीने का समय लगेगा।
It has broken the back of poor people, a case of khoda pahad nikli chuhiya: Former FM P Chidambaram #DeMonetisation pic.twitter.com/P9Ov3ySMIR
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
पी चिंदबरम ने कहा, ‘नोटबंदी से अमीरों को फर्क नहीं पड़ा है। इसने केवल गरीबों की कमर तोड़ दी है’। चिदंबरम ने पूछा, ‘क्या नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म हो गया? कालाधन खत्म हो गया? इसका उद्देश्य केवल गरीबों को परेशान करना है।’
Has this stopped corruption, black money? The objective is not being served by this. Only poor people are being punished: P Chidambaram
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016
चिदंबरम ने आगे कहा कि नोटबंदी से 45 करोड़ लोगों के जीवन पर असर पड़ा है। जब सभी बैंक कह रहे हैं कि पैसा नहीं है तो फिर सरकार कैसे कह रही है कि पैसा है।
Every bank says- no cash. So how does the govt says there is cash?This is why Dr Manmohan Singh said monumental mismanagement:P. Chidambaram pic.twitter.com/CnqTpSU0Lm
— ANI (@ANI_news) December 13, 2016