We Report To You

CBSE Result : शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर होनहारों ने किया स्कूल का नाम रोशन

0 1,200

- Advertisement -

ग्रामीण क्षेत्रों मे भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सुपौल के पिपरा बाजार स्थित डीएस इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल (DS English Boarding School) के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की परीक्षा (CBSE Result) मे शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर स्कूल सहित पिपरा थाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

मालूम हो की इस स्कूल से इस वर्ष सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा मे कुल 23 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दिया था जिसमें से 19 छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया जबकि शेष बचे चार द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुआ स्कूल मे सबसे अच्छी रिजल्ट 90 प्रतिशत मार्क लाकर दीपक कुमार उतीर्ण हुए , बता दें कि दीपक कुमार स्थानीय एक टेंट हाउस संचालक मनोज कुमार के पुत्र हैं जो बचपन से ही काफी मेघावी छात्र रहा है। स्कूल के निदेशक एम वली ने सभी छात्र छात्राओं को सफलता के लिए बधाई और शुभकामना दी है । वहीं इस उपलब्धि के बाद डीएस स्कूल मे खुशी का माहौल है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.