We Report To You

Covid 19 : बिहार में मिले 61 और पॉजिटिव, कारोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2166

0 474

- Advertisement -

बिहार में कोरोना के 61 नए मरीज मिलने की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की सैंपल जांच रिपोर्ट में बक्सर जिले में 13, खगड़िया में नौ, गया में सात, पूर्वी चंपारण में छह, भागलपुर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में पांच-पांच, बेगूसराय, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में तीन-तीन तथा अरवल और कैमूर में एक-एक मरीज के काेरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।


इससे पूर्व जारी रिपोर्ट में मधुबनी जिले में 34, कटिहार में 19, बेगूसराय में 17, समस्तीपुर में 10, पटना एवं गोपालगंज में नौ-नौ, सारण में छह, खगड़िया में पांच, नवादा में तीन, मधेपुरा में दो, वैशाली तथा पूर्वी चंपारण, सुपौल एवं अरवल में एक-एक मरीज के काेरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस तरह शुक्रवार को अबतक 179 पॉजिटिव मिलने से बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2166 हो गई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.