भागलपुर,09 फरवरी|| भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टुटा पुल इलाके में अपराधियों ने पानी बाँटलिंग प्लांट के एक कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया क्षेत्र निवासी मुन्ना ठाकुर (45) कल रात प्लांट के भीतर एक कमरे में सोया हुआ था तभी अपराधियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।
इस बीच मुन्ना ठाकुर की हत्या से आक्रोशित बाँटलिंग प्लांट के कर्मचारियों ने आज कामकाज ठप्प कर दिया और मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी देने की मांग प्रबंधन से की है।