बुधवार को नीतीश कुमार सुपौल के राधोपुर में जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में सभा करनें पहुँचे थे। सीएम की सभा के दौरान बंजारन समुदाय की कुछ महिलाएं डी एरिया में पहुँच गयी। बंजारन समुदाय की महिलाएं नीतीश कुमार से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत करने के लिए मंच की और बढ़ रही थी। जिसके बाद सुरक्षा बल के जवानो ने उन्हे वही रोक दिया। जब सीएम नीतीश की नज़र महिलाओं पर पड़ी तो सीएम ने बीच सभा में उन्हे अंदर बुलाया और उनकी फ़रियाद सुनी।
दरअसल निर्मली ईलाके से आयी बंजारन महिलाओं के समुह सीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। महिलाओं की मानगो को ध्यान से सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें पुरा करने का आश्वासन दिया। महिलाओं के कहना था उन्हे नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये जाने वाला शौचालय आज तक नही मिला है वही सालों पुर्व मिले इंदिरा आवास की हालत भी जर्जर हो गयी । मोदी जी की स्वच्छता के मुरीद इन महिलाओं ने खुद के लिए भी शौचालय की मांग की।
Watch Video
Input : सुभाष चंद्रा , सुपौल