We Report To You

अब गैंगस्टर बने अर्जुन रामपाल – फिल्म डैडी का टीज़र जारी

0 453

- Advertisement -

अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में एक ट्रेंड की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में लगभग हर तरह के किरदार निभाने के बाद फिल्म डॉन में बच्चन साहब गैंगस्टर की भूमिका में नज़र आये थे। उसके बाद से बॉलीवुड में आने वाले लगभग सभी हीरो की तमन्ना एक गैंगस्टर की भूमिका वाली फिल्म करने की ज़रूर रहती है। शाहरुख खान, संजय दत्त जैसे कलाकारों ने भी रूपहले परदे पर गैंगस्टर का रोल निभा कर काफी वाहवाही बटोरी है। फेहरिस्त में अब नया नाम बॉलीवुड के हैंडसम हंक माने जाने वाले अर्जुन रामपाल का जुड़ गया है।

Image Source- DNA
Image Source- DNA

अर्जुन रामपाल फिल्म डैडी में गैंगस्टर अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं। अर्जुन ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘डैडी’ का पहला टीज़र जारी किया है।

आपको बता दें कि गवली को उनके जानने वाले प्यार से ‘डैडी’ कहकर बुलाते थे। इसी आधार पर इस फिल्म का नाम ‘डैडी’ रखा गया है। खास बात यह है कि गैंगस्टर बनने से पहले गवली दूधवाला था। फिल्म में गैंगस्टर गवली के कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ को भी दिखाया जाएगा।

फिल्म का निर्माण इरोज इंटरनेशनल ने  किया है, निर्देशन असीम अहलूवालिया का है।

टीजर देखें

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.