बिहार की स्थापना के 107 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने एक बयान जारी कर बिहार दिवस पर बिहार वासियों को ढ़ेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मालूम हो कि 22 मार्च, 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग करके बिहार राज्य की स्थापना हुई थी।
इंतेखाब ने अपने बयान में कहा कि बिहार अभी भी देश के अन्य राज्यों के विकास से कोसों दूर है। बिहार में मेघा की कोई कमी नहीं है और आपसी सद्भाव का प्रतीक रहा है जहां गौतम बुद्ध ने विश्व में ज्ञान और शांति का संदेश दिया। इंतेखाब आलम ने बिहार दिवस पर सभी जाति-धर्म और सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों से अपील करते हुए कि सभी मिलकर बिहार के गौरव को बनाये रखने के लिए सहयोग करें ।