We Report To You

पटना में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 13 घायल

0 1,413

- Advertisement -

पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में अहले सुबह ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुई भीषण टक्कर में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गये। इस दर्दनाक हादसे के शिकार कई घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है।


मिल रही जानकारी के अनुसार बख्तियारपुर के मवेशी हाट के निकट सुबह करीब पांच बजे एक अनियंत्रित ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गयी । ऑटो रिक्शा पर सवार सभी लोग बख्तियारपुर स्टेशन से एनटीपीसी बाढ़ जा रहे थे। पुलिस के अनुसार पांचों मृतक पुरुष हैं जिनकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया । पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.