आपने देखा क्या? आमिर की फिल्म दंगल का दूसरा पोस्टर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कि बहुप्रतीक्षित फिल्म दंगल का दूसरा पोस्टर जारी किया गया है। दंगल’ का यह नया पोस्टर दमदार है, इसमें आमिर अपनी चार दमदार छोरियों के साथ धाकड़ अंदाज में खड़ें नजर आ रहे हैं। साथ ही इस पर लिखा है, म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के?
Hey guys, thanks for the fantastic response to Haanikarak Bapu & Dhaakad! Here is our second poster, hope you like it. Love. a. pic.twitter.com/lqL5LUjQla
— Aamir Khan (@aamir_khan) November 24, 2016
आमिर की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। रिलीज से पहले ही इसके दो गाने जुबां पर चढ़ चुके हैं। आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म के गानों के लिए फैंस से मिल रहे रिस्पॉन्स के लिए ट्विटर पर पर बिल्कुल शुक्रिया किया है।
फिल्म ‘दंगल’ की कहानी हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इस फिल्म में चार बेटियों के पिता महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं।
इसका निर्देशन और लेखन का कार्य नितीश तिवारी ने किया है। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में आमिर खान, साक्षी तंवर, राजकुमार राव आदि हैं। यह फ़िल्म 23 दिसम्बर 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।