We Report To You

यादव गुट ने किया असल जदयू होने का दावा, अपनाया चुनाव आयोग का रास्ता

0 853

- Advertisement -

PATNA: शरद यादव के नेतृत्व वाली जदयू ने चुनाव आयोग का रुख करते हुए दावा किया है कि वह ‘असल’ पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और राष्ट्रीय परिषद के ज्यादातर सदस्य उनके साथ हैं। यह घटनाक्रम जदयू के शरद यादव को पत्र लिखे जाने के एक दिन बाद सामने आया है। जदयू ने पत्र के माध्यम से कहा था कि वे रविवार को पटना में होनेवाली राजद की रैली में शामिल न हों । साथ हीं यह भी कहा था कि यदि वह इसमे शामिल होते हैं तो वह ‘पार्टी के सिद्धांतों’ के खिलाफ काम करेंगे। अपने महासचिव केसी त्यागी द्वारा यादव को भेजे एक राजनीतिक संदेश में कहा गया है कि इसका मतलब यह होगा कि वह स्वेच्छा से पार्टी छोड़ रहे हैं।

By Google

यादव ने इससे पहले कहा था कि वह राजद की रैली में शामिल होंगे और शनिवार को पटना के लिए रवाना होंगे। जदयू के बागी नेता के एक करीबी सहयोगी और पार्टी के पूर्व महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने पत्रकारों को बताया कि उनके गुट ने ईसी को बताया है कि ज्यादातर पार्टी कार्यकर्ता, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और राज्यों के अध्यक्ष उनके साथ हैं। श्रीवास्तव को हाल में पार्टी के महासचिव पद से हटाया गया था।

By Swaraj khabar

श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं। नीतीश कुमार हमें कैसे हटा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि वे जदयू अध्यक्ष के साथ ‘लिव-इन-रिलेशनशिप’ में नहीं रह रहे हैं कि वे ‘अपनी मर्जी के अनुसार’ हटा सके। यादव गुट ने जदयू के चुनाव चिह्न तीर और पार्टी को आवंटित कार्यालयों पर भी दावा किया है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ-साथ जदयू के अध्यक्ष भी हैं। केवल तीन को छोड़ कर सभी पार्टी विधायक और सभी सांसद उनके साथ हैं।

By Google

त्यागी ने इससे पूर्व यादव गुट के उन दावों को खारिज करते हुए कहा कि ‘दो या तीन व्यक्तियों’ द्वारा किये गये विद्रोह को फूट नहीं समझा जाना चाहिए। पार्टी ने यादव को राज्यसभा में अपने संसदीय दल के नेता के रूप में हटा दिया था और राज्यसभा सदस्य अली अनवर को भी संसदीय दल से निलंबित कर दिया था। इतनी हीं नहीं यादव के करीबी समझे जानेवाले कुछ कार्यालय पदाधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया था। त्यागी ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रविवार को होनेवाली रैली में यदि यादव शामिल होते है तो वे ‘लक्ष्मणरेखा’ को पार करेंगे। त्यागी ने दावा किया था कि यह रैली लालू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के लिए पर्दा डालने के लिए है।

हालांकि श्रीवास्तव ने , यादव के रैली में शामिल होने के निर्णय का बचाव करते हुए कहा कि जदयू महागठबंधन का एक सदस्य था, जिसमे राजद और कांग्रेस भी शामिल थे और यादव के लिए यह महागठबंधन बना रहेगा। कुमार के महागठबंधन तोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करके बिहार में नयी सरकार बनाने के बाद यादव उनके खिलाफ हो गये हैं।

 

Source:- Prabhat Khabar

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.