We Report To You

यमन के होटल पर अचानक हवाई हमले, 41 मरे

0 789

- Advertisement -

हमले से तबाह इमारत

YEMEN: सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को यमन में कई हवाई हमले किए। इनमें राजधानी सना के पास एक होटल को भी निशाना बनाया गया। इस हवाई हमले में कई हाउती विद्रोहियों और नागरिकों की मौत हो गई।

यमन के अधिकारियों के मुताबिक उत्तरी सना में अरहाब शहर में हुए इस हमले में 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है। बताया गया कि दो मंजिला होटल के मलबे में से कई शव निकाले जा रहे हैं। वहीं, होटल से ही कुछ किमी दूर हाउती विद्रोहियों की एक जांच चौकी पर भी हवाई हमला हुआ।

फिलहाल गठबंधन सेना ने कोई बयान जारी नहीं किया है। सऊदी गठबंधन मार्च 2015 से हाउती विद्रोहियों और यमन के अपदस्थ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के वफादारों पर हवाई हमलों को अंजाम दे रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.