तुर्की के इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के बाद आतंकी हमला, 29 की मौत, 166 घायल
तुर्की के इस्तांबुल में शनिवार शाम फुटबॉल स्टेडियम के पास दो सिलसिलेवार बम ब्लास्ट किये गए। पहला ब्लास्ट कार में किया गया इसके बाद दूसरे ब्लास्ट में आम लोगों को और पुलिस को निशाना बनाया गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक इस आतंकी हमले में अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 166 लोग घायल हुए है। अभी ये आकंड़ा और बढ़ सकता है।
Twin bombing outside Istanbul soccer stadium kills 29, wounds 166 https://t.co/zQJRadwkrB pic.twitter.com/VCdyQnXKJw
— Reuters Top News (@Reuters) December 11, 2016
ये आतंकी हमले खासतौर पर पुलिस को निशाना बना कर किए गए थे, मरने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले ही हैं। “तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोएलू के मुताबित फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए धमाके आतंकी हमले थे, जिसे पुलिस और नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के इरादे से अंजाम दिया गया था। अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये धमाका तुर्की की दो मशहूर फुटबॉल टीमों के बीच हुए मैच के कुछ समय बाद हुआ।
Feature image – firstindianews