We Report To You

तुर्की के इस्तांबुल में फुटबॉल मैच के बाद आतंकी हमला, 29 की मौत, 166 घायल

0 998

- Advertisement -

तुर्की के इस्तांबुल में शनिवार शाम फुटबॉल स्टेडियम के पास दो सिलसिलेवार बम ब्लास्ट किये गए। पहला ब्लास्ट कार में किया गया इसके बाद दूसरे ब्लास्ट में आम लोगों को और पुलिस को निशाना बनाया गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक इस आतंकी हमले में अभी तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 166 लोग घायल हुए है। अभी ये आकंड़ा और बढ़ सकता है।

ये आतंकी हमले खासतौर पर पुलिस को निशाना बना कर किए गए थे, मरने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले ही हैं। “तुर्की के गृह मंत्री सुलेमान सोएलू के मुताबित फुटबॉल स्टेडियम के बाहर हुए धमाके आतंकी हमले थे, जिसे पुलिस और नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के इरादे से अंजाम दिया गया था। अब तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये धमाका तुर्की की दो मशहूर फुटबॉल टीमों के बीच हुए मैच के कुछ समय बाद हुआ।

Feature image – firstindianews

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.